फेस्टिवल स्पेशल लेटेस्ट साड़ी ट्रेंड जो खूब धूम मचा रहा है आजकल

latest trendy festival saree

Festival Special Latest Saree Trend

साड़ी पहनना आजकल के लेटेस्ट ट्रेंड में शामिल है। वो दिन चले गए जब साड़ी पहना सब बहन जी स्टाइल मानते थे। और कहते थे पता नहीं मम्मिया कैसे 24 घंटे इसे पहनती है। मेरे से तो साड़ी सभलती ही नहीं।

जो भी साड़ी पहनना पसंद नहीं कर रहे थे अब उनको भी साड़ी पसंद आने लगी है। सच में साड़ी से सुन्दर कोई भारतीय परिधान नहीं। और साड़ी को सबसे ज्यादा स्टाइलिश ड्रेस बनाने का श्रेय जाता है साड़ी ब्लाउज को और साड़ी ड्रापिंग इन्फ्लुएंसर को।

आप ये बात तो जरूर मानती होंगी। इसे ही देखते हुए फेस्टिवल सीजन आ चूका है अगर आपको पता नहीं है कि कौन सी साड़ी डिज़ाइन अभी फैशन ट्रेंड में आगे चल रही है तो छवि फैशन आपकी पूरी मदद करेगा ये जानने में।

एब्स्ट्रैक्ट आर्ट वाली साड़ी पैटर्न

ये साड़ी डिज़ाइन आजकल लोगो को खूब भा रही है। इस डिज़ाइन में साड़ी में कोई फूल या कालकृति नहीं होती है बल्कि इसमें गणित के त्रिभुज और अलग प्रकार के जियोमेट्रिक पैटर्न होते है जिससे ये डिज़ाइन काफी लुभावना दीखता है।

latest trendy festival saree मल्टीकलर वाली ऑर्गेंजा साड़ी

इस तरह कि साड़ी का पैटर्न अभी जोरो से है ये जरूरी नहीं है कि कलर पैटर्न हॉरिजॉन्टल होगा। ये कोई भी पैटर्न में हो सकता है। इसके साथ आप मल्टीकलर ब्लाउज या फिर कोई एक कलर का ब्लाउज पहन सकती है।

latest trendy festival saree फ्लोरल शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी

फ्लोरल साड़ी का मौसम फिर से आ चूका है। अगर आपने ये डिज़ाइन अभी तक नहीं रखा है तो ये रखे। अच्छी क्वालिटी की शिफॉन साड़ी ख़रीदे।

latest trendy festival saree रूफल वाली रेडी तू वियर साड़ी

ये साड़ी का पैटर्न मार्किट में आ चूका है ! फेस्टवल स्पेशल ट्रेंड में ये साड़ी लोगो को खूब भा रही है। इस तरह कि साड़ी पहले भी ट्रेंड में आयी थी फिर से इसका मौसम आ चूका है।

latest trendy festival saree प्लेन साड़ी और हैवी वर्क ब्लाउज

लग रही है न जबर्दश्त कॉम्बिनेशन! और लगे क्यों न। सभी को ये प्लेन साड़ी पसंद आ रही है। संतुलन बनाने के लिये ब्लाउज में हैवी वर्क है। ये दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेंड है।

latest trendy festival saree ऑर्गेंजा डीप कलर साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी कि बात करे तो डीप कलर में डिज़ाइनर साड़ी लोगो के पसंद में आगे है। आखिर त्यौहार कि बात है फीकी साड़ी कलर अच्छी नहीं लगेगी।

latest trendy festival saree सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी

सही में ये पैटर्न तो लोगो के सर चढ़ के बोल रहा है। पहले भी ये पैटर्न मार्किट में आया पर इसने इतना धूम नहीं मचाया जितना अभी मचा रही है।

latest trendy festival saree फेस्टिवल स्पेशल लेटेस्ट साड़ी ट्रेंड! अगर अभी तक पता नहीं है तो जाने। नहीं तो आप अपने पड़ोसी से रह जाएंगी पीछे। फेस्टिवल का लेटेस्ट ट्रेंड आ चूका है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *