The Chhavi
Latest Saree Designs

अगर साड़ी ब्लू हो तो कंट्रास्ट ब्लाउज क्या पहने अब नहीं कहेंगे ये

blue saree contrast blouse combination

ब्लू साड़ी के साथ ब्लू ब्लाउज ही पहने। क्या कोई दूसरा ऑप्शन नहीं अगर ये सोच रही है तो एक बार नीचे नजर डाले।

ब्लू साड़ी में अक्सर महिलाये ब्लू ब्लाउज पहनती है वो दूसरे कलर के ब्लाउज के बारे में सोचती नहीं है। या फिर सोचना नहीं चाहती। ब्लू एक रॉयल कलर है जिसे आप तरह- तरह के अलग कलर कॉम्बिनेशन के साथ पहन सकते है आप अपने स्टाइल से एक्सपेरिमेंट करना न भूले।

ब्लू साड़ी अपने आप में बहुत ही सुन्दर साड़ी है इस साड़ी की सुंदरता की व्याख्या करना मुश्किल है। ब्लू साड़ी के साथ आप येलो, वाइट, रेड, ग्रीन और कई अलग कलर की ब्लाउज के साथ एक खूबसूरत कॉम्बिनेशन बना सकते है।

नीचे दीये गए कंट्रास्ट ब्लाउज और ब्लू साड़ी कॉम्बिनेशन में अगर कोई कॉम्बिनेशन आपको अच्छा लगता है तो कमेंट बॉक्स में बताये। आपकी राय हमारे लिये जरूरी है।

ब्लू साड़ी के साथ आप कई रंगो का तालमेल बना सकती है एक बार इन कॉम्बिनेशन को जरूर अपनाये और देखे क्या है अलग।

ब्लू साड़ी और येलो ब्लाउज ( एक खूबसूरत कॉम्बिनेशन)

इस खूबसूरत कॉम्बिनेशन के बारे में आप क्या सोचती है। क्या आप इस कॉम्बिनेशन को आजमाएंगे। ब्लू और येलो कलर कॉम्बिनेशन बहुत ही प्यारा कॉम्बिनेशन है इसमें आपकी खूबसूरती निखार के दिखेगी। इस कॉम्बिनेशन को आप डे पार्टी के लिये पहन सकती है।

blue saree contrast blouse combination

पाउडर ब्लू और वाइब्रेंट डार्क पिंक ( फियूशाह) ब्लाउज ( फीके कलर में जान डाल दे)

क्या आपको ये पता है की ब्लू साड़ी और पिंक ब्लाउज एक रॉयल कॉम्बिनेशन बनाते है। आप इस तरह का कॉम्बिनेशन पहनकर फीकी कलर की साड़ी में भी अट्रैक्टिव दीख सकती है। लाइट ब्लू साड़ी को अगर लाइट ब्लू ब्लाउज के साथ पहनेंगे तो उतना आकर्षक नहीं दिखेगा। इसलिए एक डार्क और एक लाइट कलर कॉम्बिनेशन अपनाना चाहिए।

blue saree contrast blouse combination

ब्लू साड़ी और ब्लैक ब्लाउज ( पार्टी के लिये रेडी)

जैसा की ब्लैक कलर सब कलर का उद्गम है तो ये कलर सभी कलर के साथ आसानी से अच्छा कॉम्बिनेशन बनाता है। आप बिना सोचे इस कॉम्बिनेशन को पहन सकते है। अगर साड़ी डार्क ब्लू है तो सीक्वेंस ब्लैक ब्लाउज पहने बहुत ही सुन्दर कॉम्बिनेशन बनेगा।

blue saree contrast blouse combination

स्काई ब्लू और वाइट ब्लाउज ( डे पार्टी के लिये )

अगर कही बाहर जाने का प्लान बना रहे है तो इस तरह का कॉम्बिनेशन आप बना सकते है। दोनों ही लाइट कलर है इसलिए थोड़ा कलर ऐड करने के लिये डार्क लिपिस्टिक पहने। इससे चेहरे में निखार आ जायेगा। गोल्डन कलर की ज्वेल्लेरी भी इसके साथ पहन सकते है।

blue saree contrast blouse combination

नेवी ब्लू और रेड ब्लाउज ( एक हॉटेस्ट कॉम्बिनेशन)

अगर नवी ब्लू में आपके पास साड़ी है जो आप पहन- पहन कर थक गयी है तो उसे कुछ दिन के लिये साइड में रख दे फिर दुबारा रेड ब्लाउज के साथ पहने। इस तरह आपका स्टाइल भी नया लगेगा। आप बोर नहीं महसूस करेंगी इस साड़ी में।

blue saree contrast blouse combination ब्लू साड़ी की साथ जबर्दश्त कंट्रास्ट ब्लाउज कॉम्बिनेशन जिसको देखने के बाद आप भी एक बार इसे जरूर अपनाना चाहेंगी। तो एक क्लिक में देखे।

Related posts

26+ Latest Bridal Pattu Sarees 2023

Pushpa Nayak

33+ Trendy Kanchipuram Saree For Bride

Pushpa Nayak

23+ Trendy Kanjeevaram Silk Sarees You Must Not Miss

Pushpa Nayak