बैक ब्लाउज डिज़ाइन 2022 देखना न भूले

बैक ब्लाउज डिज़ाइन बनवाने का सोच रही है और आईडिया नहीं मिल रहा है तो छवि फैशन आना न भूले। आपको नए नए ट्रेंड से औगत कराना ही हमारा काम है ब्लाउज बैक डिज़ाइन की बात करे तो अनगिनत डिज़ाइन है उसमे से कुछ अनोखे और शानदार डिज़ाइन जो 2022 में काफी हिट कर रहे है।
ब्लाउज के बैक को आप जितना अच्छा सजा सकते है उतना ब्लाउज के फ्रंट डिज़ाइन को नहीं। क्योकि ब्लाउज का बैक सिंपल होता है उसमे कोई उभार नहीं होता है। ब्लाउज के पीछे का डिज़ाइन आप बुटीक के कटेलोगे से देख सकते है या टेलर के कटेलोगे से। आजकल इंटरनेट का जमाना है तो ब्लाउज के बैक का डिज़ाइन लोग इंटरनेट में ही शेयर करे देता है।
बो डिज़ाइन वाली खुली बैक
बो वाली ब्लाउज का फैशन 80s में काफी दिखने को मिलता थी। इसका फैशन फ्री से आ चूका है अगर आपके पास एक भी ऐसा ब्लाउज डिज़ाइन नहीं है तो आज ही सलवाये। ब्लाउज बैक में कई तरह की वरिएटरी होती है। इस तरह का बैक डिज़ाइन फंक्शन में पहनने के लिये होते है।
डोरी और हुक वाली बर्फी कट बैक
ब्लाउज की अट्रैक्टिव बैक डिज़ाइन में ये बर्फी कट बैक डिज़ाइन कैसा दीख रहा है आपको। लग रही है न ये सबसे शानदार। ब्लाउज का बैक अगर सिंपल रखना और स्टाइलिश भी, तो इस तरह का बैक डिज़ाइन बहुत ही अच्छा विकल्प है। आप इसमें स्टाइलिश दिखेंगी।
स्क्वायर शेप वाली कट
कुछ सिंपल स्टाइल के बारे में अगर सोच रहे है तो इस स्टाइल पे गौर डाले। ये डिज़ाइन बहुत सिंपल है इसको बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी। आपका टेलर इस डिज़ाइन को आसानी से रेडी कर सकता है बस आप ये तस्वीर उसको दिखा देना।
हाफ गोल कट वाली डिज़ाइन
ये हाफ गोल कट डिज़ाइन को देखे। इसमें साड़ी के बॉर्डर को कितने खूबसूरती के साथ इस्तमाल किया गया है की एक नया डिज़ाइन ही उभर के आ चूका है। इस डिज़ाइन को बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है। आप ये डिज़ाइन पहले टेलर को दिखाए। अगर वो बना सकता है तो आपके पैसे बच सकते है।
पान पत्ता शेप वाली बैक
ये पान पत्ते की शेप को देखे। ये डिज़ाइन भीड़ से बिलकुल अलग है। इस डिज़ाइन का ट्रेंड महाराष्ट्र में जोरो से है। अब ये ब्लाउज ट्रेंड साउथ में भी आ रहा है। अगर आपके पास सिल्क ब्लाउज है तो इस तरह का पान पत्ता बैक तैयार किया जा सकता है।
डेकोरेटेड ब्लाउज बैक
डेकोरेटिव ब्लाउज बैक की बात करे तो इस डिज़ाइन को आप अपना इंस्पिरेशन बना सकते है। ब्लाउज को नार्मल टेलर से सिलाये। फिर अपने हाथो से खूबसूरत बीड्स वर्क से सजाये। इस तरह एक खूबसूरत पैटर्न रेडी हो सकता है। और आप लग सकती है स्टाइलिश।

2022 का सबसे हटकर शानदार ब्लाउज बैक डिज़ाइन जो आपका टेलर या आप खुद आसानी से बना लेंगी। बस देर किस बात की अभी जानते है।