सिंपल ब्लाउज बैक डिज़ाइन पर बेहद ही बेहतरीन

Simple Blouse Back Design
ब्लाउज का बैक कोई ब्रॉड गला का चाहता है तो कोई छोटे गले का। पर सब की यही ख्वाहिश होती है की आकर्षक दिखे। तो पेश है कुछ बहुत ही प्यारे और आकर्षक सिंपल ब्लाउज बैक गला जिसे देखकर आपका मन ललच उठेगा। ब्लाउज बैक डिज़ाइन की बहुत ढेरो वैरायटी है आप अपना दिमाग जितना लगायेंगे आईडिया उतना ज्यादा आयेगा।
अगर आईडिया नहीं मिल रहा है तो छवि फैशन आपकी मदद करेगा। यहाँ पे ब्लाउज बैक डिज़ाइन आये दिने अपडेट होता है इसलिए क्लिक करते रहे और फैशन ट्रेंड में सबसे आगे रहे अभी आप जितने भी ब्लाउज पैटर्न देखेंगे सब साधारण डिज़ाइन है पर बहुत ही मनमोहक है।
इन डिज़ाइन को आप खुद भी बना सकती है या फिर पास वाले दरजी भैया को दे सकती है डिज़ाइन पर एक नजर डाले और कमेंट बॉक्स में बताये कौन सा पैटर्न आपको अच्छा लग रहा है।
बो वाली बैक डिज़ाइन
ये बो वाली ब्लाउज बैक को देखे बो आप कंट्रास्ट कलर का लगाए पर ध्यान रहे साड़ी से मैच करना चाहिए तभी अच्छा लगेगा। इस ब्लाउज बैक को सिंपल बैक कहेंगे पर जब इसमें बो लगा दी गयी है तो डिज़ाइन शानदार हो गयी है आप बो की जगह कोई खूबसूरत थ्री डी पैच भी लगा सकते है।
ये ब्लाउज डिज़ाइन को देखे अगर आप ज्यादा गहरा ब्लाउज बैक नहीं पहनते है तो ऐसा ब्लाउज सिल्वा सकते है इस ब्लाउज बैक में आगे से हुक होगा। डिज़ाइन बहुत सादा है पर स्टाइलिश है आप क्या कहते है।
इस बो वाली पैटर्न के बारे में आप क्या कहना चाहते है लग रही है न ये पैटर्न ब्यूटीफुल। इस पैटर्न को आसानी से बनाया जा सकता है अगर आपका साड़ी नेट का हो तो इस तरह का बो डिज़ाइन बनवाये बहुत ही मनमोहक है ये पैटर्न।

इस ब्लाउज बैक में दो अलग अलग तरह की शेप से कटिंग हुई है इसमें आप बो लगा सकते है या फिर कोई ब्यूटीफुल सा पैच वर्क। मेरी बात माने तो कोई कंट्रास्ट शेड में बो लगाए इससे इसकी खूबसूरती बढ़ जाएगी।
बॉटनेक पैटर्न खूबसूरत आरी वर्क के साथ
बॉटनेक ब्लाउज डिज़ाइन तक़रीबन सब महिलाओ का फेवरेट है बॉटनेक पैटर्न अगर पीछे भी है तो इस तरह का आरी वर्क करवा सकती है इसको बनाना बहुत ही आसान है। इसमें ज्यादा खर्च नहीं आता है। आप भी ऐसा बनवा सकते है।
यू कट बैक डिज़ाइन
अपने यू कट ब्लाउज बैक तो देखा ही होगा पर इस तरह का डिज़ाइन नहीं देखा होगा। अगर आपके ब्लाउज और साड़ी का कलर कॉम्बिनेशन अलग है तो साड़ी का छोटा सा टुकड़ा का इस्तमाल करके इस तरह का पैटर्न बनाया जा सकता है जिससे मैचिंग लुक बहुत ही अच्छा आएगा।
मोर पंख थीम वाली बैक
अगर ब्लाउज डिज़ाइन में थोड़ा ज्यादा पैसे खर्च करेंगे तो इस तरह का ब्लाउज बैक और स्लीव बनाया जा सकता है इसमें मोर के पंख जैसी फीलिंग आ रही है हलाकि डिज़ाइन बहुत सिंपल है पर बहुत ही सुडोल और आकर्षक।
सिंपल ब्लाउज बैक डिज़ाइन जिसे देखकर आपका मन कहेगा एक तो ऐसा जरूर बनवाएंगे आपने लिये। तो देर किस बात की एक नजर गौर तो फरमाए।