येलो साड़ी के साथ बेस्ट कॉन्ट्रस्ट ब्लाउज जिसमे पाए एक नया लुक

yellow saree contrast combination

येलो साड़ी के साथ हम येलो ब्लाउज ही पहनते है पर क्या आपको पता है की आप कई अलग तरह की ब्लाउज कलर को मैच कर सकती है।

भारत में पीला कलर को शुभ माना जाता है। कोई भी नए काम की शुरुआत में लोग पीला कपड़ा ही पहनते है। धार्मिक ग्रन्थ में भी यही लिखा है की पीला वस्त्र पहनकर ही काम करे। इसलिए हर भारतीय महिला के पास एक पिली सारी जरूर होती है अगर आपके पास नहीं है तो एक जरूर रखे।

पीली साड़ी की खासियत यह है की ये हर रंग की लड़कियों में खूब जचता है लड़की गोरी हो या सवाली सब पीला साड़ी पहन सकती है।

पीली साड़ी के साथ पीला ब्लाउज ही पहने ऐसा कोई रूल नहीं है। आप पीले साड़ी को बहुत से रंग के ब्लाउज के साथ पहन सकते है। फैशन में रंग का सामजस्य बनाने में कोई मनाही नहीं है। अगर आपको ये समझ नहीं आ रहा की पीली साड़ी के साथ कौन सा कंट्रास्ट ब्लाउज पहने तो ये पोस्ट आपके लिये ही है। अगर कोई कॉम्बिनेशन आपको पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।

अगर आईडिया नहीं मिल पा रहा है तो छवि फैशन है आपकी साड़ी समस्या का समाधान करने के लिये।

येलो साड़ी और रेड ब्लाउज ( पार्टी रेडी कॉम्बिनेशन)

वाह क्या बेहतरीन कॉम्बिनेशन है ये। इस तरह की कॉम्बिनेशन से आपकी तारीफ किये लोग थकेंगे नहीं। आप इस कॉम्बिनेशन को कोई खास अवसर पर पहन सकती है जैसे की कोई पूजा सामारोह में। इस कॉम्बिनेशन के साथ मैच करता हुआ रेड लिपस्टिक लगाए।

yellow saree contrast blouse

येलो साड़ी और रॉयल ब्लू ब्लाउज ( एक रॉयल कॉम्बिनेशन)

पीली साड़ी के साथ रॉयल ब्लू कंट्रास्ट ब्लाउज बहुत ही अच्छा कॉम्बिनेशन बनाती है। ये मिक्स मैच आप शादी में या फिर किसी खास मौके पर पहन सकते है। इसके साथ मेकअप में मैरून लिपस्टिक लगाए। ज्यादा मेकअप की जरूरत नहीं। जितना नेचुरल लगेगी उतना अच्छा है।

yellow saree contrast blouse

येलो साड़ी और पिंक ब्लाउज ( दिन की पार्टी के लिये)

ये कॉम्बिनेशन कैसा लग रहा है आपको? क्या आप भी इस कॉम्बिनेशन को अपने लिये सोच सकती है? सचमुच लाजवाब है ये कॉम्बिनेशन। इस कॉम्बिनेशन ने साड़ी के लुक को ही फैशनेबुल कर दिया है। आप इस लुक को डे पार्टी के लिये पहन सकती है। सब आपकी तारीफ करेंगे।

yellow saree contrast blouse

येलो साड़ी और ग्रीन ब्लाउज ( एक कासुअल लुक के लिये )

ये कॉम्बिनेशन का सम्बद्ध प्रकृति से है। जैसा की हरी डाली में पीले कलर का फूल बहुत सुन्दर दीखता है उसी तरह आप पीली साड़ी और हरी ब्लाउज में बेहद ही खूबसूरत दीख सकती है। इस कॉम्बिनेशन को आप किसी के यहाँ गृह प्रवेश में पहन सकती है या खुद घर की पार्टी में।

yellow saree contrast blouse

येलो साड़ी और वाइट ब्लाउज ( दिन के पार्टी के लिये)

अगर दिन में कही जाने का प्लान है तो इस तरह का पीली साड़ी और सफेद ब्लाउज का कॉम्बिनेशन आपको खूबसूरत बनाएगा। आप ये कॉम्बिनेशन पहनकर को डे पार्टी भी जा सकती है। स्ट्यिलिंग के ढेरो तरीके है। आप वो आपनाये जिसमे आप सुन्दर नजर आ सकती है

yellow saree contrast combination

येलो साड़ी के साथ कौन सा कंट्रास्ट ब्लाउज पहने की एक नया लुक बने और सामने वाले लोग कहे यार जबर्दश्त कॉम्बिनेशन है। मैंने क्यों नहीं सोचा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *