8-से अधिक सिंपल पर स्टाइलिश ब्लाउज बैक डिज़ाइन

simple blouse ka back design

Simple blouse ka back design

ब्लाउज की बात करे तो सब चाहते है की सिंपल ब्लाउज रहे पर स्टाइलिश भी रहे। छवि फैशन जानता है की ज्यादा डिज़ाइन अगर टेलर भाई को बनाने कहेंगे तो ब्लाउज डिज़ाइन का चार्ज डबल कर देगा वो। तो क्यों न सिंपल ब्लाउज  बैक डिज़ाइन बनाये जो लगे स्टाइलिश।

ब्लाउज का पीछे का स्टाइल ऐसा होना चाहिए की सबकी निगाहे आप पर आके रुक जाए। ब्लाउज की बात करे तो बाजार में रेडीमेड दामों में कई उपलब्ध है पर उनमे मन चाहा डिज़ाइन नहीं मिल पता। अगर मन चाहा डिज़ाइन मिल जाए तो फिटिंग सही नहीं आती। इसलिए सबसे अच्छा विकल्प है ब्लाउज को खुद से सिलाना।

छवि फैशन आपके लिये हर दिन कुछ न कुछ नया ब्लाउज का पीछे का डिज़ाइन लेकर आता रहता है जिससे आप प्रेरणा ले सकती है। तो इन डिज़ाइन पर गौर डाले और बताये कौन सा डिज़ाइन आपको पसंद आया।

लेस वाली बैक ब्लाउज डिज़ाइन

बाजार में सुन्दर और आकर्षक लेस उपलब्ध है ये लेस आपके पैसे बचा सकता है और आपके ब्लाउज को ट्रेंडी लुक दे सकता है जैसा की आप इस ब्लाउज में देख रहे है कितनी खूबसूरती के साथ इसके ब्लाउज बैक को लेस वर्क से सजाया गया है ऐसा डिज़ाइन टेलर भी डिज़ाइन कर सकता है।

simple blouse ka back design

कड़ी वाली खुली पीठ की ब्लाउज बैक

ये ब्लाउज का पीछे गला डिज़ाइन 2021 में भी पॉपुलर था और आज भी हॉटेस्ट ट्रेंड में चल रहा है। अगर आपके पास एक भी ऐसा ब्लाउज पीस नहीं तो एक जरूर बनाये। किसी खास मौके पर पहन सकते है बहुत ही आकर्षक दीखती है ये पैटर्न।

simple blouse ka back designवि नेक की ब्लाउज बैक

v-neck की ब्लाउज पैटर्न कुछ इस तरह की बहुत ही क्लासिक नजर आती है हलाकि डिज़ाइन बहुत ही सिंपल है पर मॉडर्न और अट्रैक्टिव है इस पैटर्न को आप अपने सिल्क ब्लाउज में दे सकते है। इससे सिल्क साड़ी में भी आप मॉडर्न दिखेंगी।

simple blouse ka back design

ब्रॉड खुली पीठ की बैक

इस बैक डिज़ाइन को देखे एक बार इसमें पीछे से तीन हुक है इस तरह का ओपन बैक आप शिफॉन साड़ी के साथ पहन सकते है या फिर ऐसी ही सिल्क साड़ी के साथ पहन सकते है। ये ब्लाउज की स्टाइलिश बैक आपको मॉडर्न लुक से बस कुछ ही कदम पीछे रखेगी।

simple blouse ka back design

स्टाइलिश लटकन बैक

अगर सिल्क साड़ी है तो इस तरह की पोम पोम वाली बैक डिज़ाइन रेडी की जा सकती है किसी बुटीक वाले को दिखाए ये डिज़ाइन। वो बना सकते है। या फिर आप खुद भी बना सकती है इसमें आपके ब्लाउज का बैक बहुत ही सुन्दर नजर आएगा। पोम पोम की जगह और कुछ भी ऐड कर सकती है। 

simple blouse ka back design

हार्ट शेप बैक डिज़ाइन

ये हार्ट शेप डिज़ाइन को देखे बहुत ही सिंपल है पर ये साड़ी में एक ग्लैमरस टच दे रहा है आप भी इस तरह का सिंपल डिज़ाइन दिला सकते है इसमें ब्लाउज का हुक आगे साइड होगा। ब्लाउज का आगे का गला आप किसी भी स्टाइल में बना सकती है।

simple blouse ka back designअपने टेलर भैया को बोले इस तरह की सिंपल पर स्टाइलिश बैक बनाने को जो वो आसानी से बना लेगा और पैसे भी कम लेगा। तो सोच क्या रहे है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *