सिंपल पर बेहतरीन बैक नेक ब्लाउज डिज़ाइन कलेक्शन

Simple Back Neck Design
बैक नेक ब्लाउज का किस तरह बनाये की ज्यादा खर्च न आये और डिज़ाइन भी बहुत खूबसूरत लगे। ये एक समस्या हमेशा रहती है। इसका सलूशन लेकर छवि फैशन आपके पास आया है।
बैक नेक डिज़ाइन में ढेरो वैरायटी है। कुछ बहुत आसान है कुछ थोड़ा मुश्किल। कुछ ट्रेडिशनल बैक नेक डिज़ाइन है तो कुछ मॉडर्न। अगर आप ट्रेडिशनल ब्लाउज नेक डिज़ाइन में इंटरेस्टेड है तो ये पोस्ट आपके लिये ही बना है। ट्रेडिशनल बैक नेक मॉडर्न बैक नेक से अलग होता है। ट्रेडिशनल में लेस और तरह – तरह की बटन और पाइपिंग का इस्तमाल होता है
अगर आपको आईडिया नहीं मिल पा रहा है की कुछ अलग पर आकर्षक ट्रेडिशनल सिंपल बैक नेक बनाए तो इन तस्वीरों पर एक नजर डाले तो सही।
यू कट नेक और पोटली वाली बैक नेक
ये नेक डिज़ाइन को देखे जो बहुत ही सिंपल है। इसमें आगे से हुक है। इस तरह का पैटर्न सिंपल है मगर दीखती बहुत ही सुन्दर है। पाइपिंग और पोटली के लिये आप साड़ी के बॉर्डर से मैच करता कपड़ा ले सकते है।
रेड हॉट सिंपल बैक नेक
इस तरह का होल वाला पैटर्न आजकल बहुत चला हुआ है। इस तरह के होल में ब्लाउज पेड वाली ही बनवाये। रेडीमेड नहीं मिल पायेगा ये डिज़ाइन इसलिए अपने टेलर को दिखाए वो बना देगा आसानी से।
स्वीटहार्ट नेक शेप बैक नेक
अगर कुछ थोड़ा हट कर चाहिए जो आपके बैक नेक की खूबसूरती को बढ़ा दे और टेलर मास्टर को ज्यादा पैसा न देना पड़े तो ये डिज़ाइन चुन सकते है। इसमें सारा खेल लेस का है।
डोरी वाली बैक नेक
अगर आपको डोरी वाली बैक नेक सिलाना है पर डोरी का पैटर्न कम रखना है तो ये वाला डिज़ाइन चुने। ये मॉडर्न कम ट्रेडिशनल पैटर्न है जो आपके बैक की सुंदरता को बढ़ा देगा।
गुम्बद डिज़ाइन वाली बैक नेक
इस तरह का सिंपल पैटर्न आप जरूर बनाये अपने साड़ी ब्लाउज के लिये या फिर लेहंगा के लिये। अगर ये पैटर्न बहुत सिंपल लगे तो इसमें बाजार से ख़रीदा हुआ लटकन लगा सकते है।
ओरगामी नेक डिज़ाइन
इस तरह का ओरगामी नेक पैटर्न वही टेलर बना सकता है जिसको पैटर्न से खेलना आता है। आप ये डिज़ाइन पहले दिखाए अपने टेलर को और उससे पक्का कर ले की वो ये बना सकता है तब ही सिलाय के लिये कपड़ा दे। नहीं तो कोई और टेलर खोजे।

सिंपल बैक नेक डिज़ाइन का साग्रह जो आपको जरूर पसंद आएगा। एक नजर जरूर देखे और अपनी राय दे। ट्रेडिशनल ब्लाउज बैक नेक डिज़ाइन है सारे।